फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन एवं वैचारिक, व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु एडीजी आगरा जोन, आगरा के निर्देशन में जोन स्तर पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान" के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति राजेश भारती के नेतृत्व में यूनिसेफ के सहयोग से आपरेशन जागृति की टीमों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के स्कूल, कालेज, ग्राम पंचायतों, ग्रामीण इलाकों जिसमें थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत पंचायत, प्राइमरी स्कूल झावर, थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत प्राइमरी स्कूल नगला मोती, थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत पंचायत, प्राइमरी स्कूल बहादुरपुर, सहावर क्षेत्रांतर्गत पंचायत, प्राइमरी स्कूल भिलौली, थाना अमांपुर क्षेत्रांतर्गत प्राइमरी स्कूल बनूपुरा, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रांतर्गत पंचायत घर ग्राम अजित नगर, थाना पटियाली क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन परतापुर, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन अजीजपुर, थाना सिढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुर, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत उस्मानपुर, महिला थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं0 9 गंगेश्वर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन को महिलाओं एवं बालिकाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए आपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 06 उद्देश्यों जिनमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे दर्ज कराना, किशोरावस्था में प्रेम प्रसंग के कारण घर से पलायन करना, साइबर अपराध ,नशे के दुष्परिणामों से बचाव, पारिवारिक विघटन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान द्वारा थाना कासंगज की टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय झावर में छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के साथ-साथ एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया साथ ही इसके माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के लिए सचेत किया गया। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पढ़ने की उम्र में सोशल मीडिया का प्रयोग सीमित करें। इसके माध्यम से अक्सर किशोर और युवाओं को साइबर अपराधी अपना शिकार बनाते हैं। वीडियो कॉल करके गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं। इस प्रकार की किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए माता-पिता या अभिभावक से बात करें। किसी प्रकार के अवांछित लिंक पर क्लिक न करें, अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करें या स्थानीय थाने/साइबर थाने पर शिकायत दर्ज कराएं। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
