वाराणसी। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा व्यवसायिक नवाचार और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडिया बिजनेस फोरम (IBF) की एक अनूठी श्रृंखला 'खजाना' का आयोजन रविवार, 4 मई को भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन 9 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुआ, जिनमें शिवपुर, लहुराबीर, मालदहिया, सिगरा, महमूरगंज और गुरुबाग के प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया। इस अभिनव कॉन्सेप्ट के तहत IBF के लगभग 300 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न सदस्यों के व्यावसायिक केंद्रों का दौरा कर आपसी संवाद व सहयोग को प्रोत्साहित किया।
विशेष आकर्षण के रूप में JSK रितेश अग्रवाल, डॉ. लक्षिता वर्शने, दीपक सेठ, जय अग्रहरी, डॉ. शालिनी राणा, श्यामदास अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, अमित सराफ, दीपक बलचंदानी और भरत लखमानी के प्रतिष्ठानों पर हुई व्यावसायिक बैठकें रहीं। आयोजन का समापन भरत लखमानी के 'जोका रेस्टोरेंट', गुरुबाग में हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया।
संगठन के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने घोषणा की कि जून माह में 12 से 18 जून तक IBF सप्ताह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक दिन दो प्रतिष्ठानों का दौरा कर सभी सदस्य आपसी संवाद बढ़ाएंगे। इस सप्ताह में डॉ. विक्रम झा, सौरभ अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल (एनडीएस), प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. आशीष गुप्ता, अभिलेष नारायण सिंह, उदित वासुदेवा, सिद्धार्थ कपूर, पवन सिंह, अतुल गुप्ता, समित अग्रवाल, विनय गिरी, डॉ. रिया राय और राजीव अग्रवाल सिल्को जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहेंगे।
IBF के सीईओ आयुष बूबना, अभिषेक भट्टाचार्य, कृष्ण मोहन अग्रवाल और राहिल खटवानी ने बताया कि 11 मई को महमूरगंज स्थित आशीर्वाद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 500 से अधिक यूनिट रक्तदान की संभावना है।
IBF के कोऑर्डिनेटर अरविंद जैन, बृजेश दास लोड, और संगठन प्रमुख रमेश सेठ, शीतल बरनवाल व राकेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि IBF का 15वां स्थापना दिवस "पंचामृत उत्सव" के रूप में 4, 5 और 6 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. एके कौशिक, दिव्या अग्रवाल, रिचा दुबे, डॉ. अजीत सहगल, डॉ. कर्म राज सिंह, रति शंकर त्रिपाठी, कमलेश छुगानी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे ।। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
