महाराष्ट्र पालघर:- प्रदेश दिवस के अवसर पर शिवसेना की शहर उपाध्यक्ष और शिव विधी सेना की विरार शहर अध्यक्ष अधिवक्ता पूनम जाधव पाटील ने अपने कई वकील साथियों के साथ बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) में प्रवेश किया। इस अवसर पर उनके साथ अधिवक्ता रवि पटवा, गार्गी घरत, वाहिद खान, युवराज शुक्ला, आदर्श बी. कनोजिया और निशा गोस्वामी भी BVA में शामिल हुए। यह प्रवेश बहुजन विकास आघाड़ी के संपर्क संघटक अजीव पाटील के मार्गदर्शन में और पार्टी कार्यकर्ता वैभव पांडे के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बहुजन विकास आघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में तथा महिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अधिवक्ता सूचित म्हात्रे, ग्राम पंचायत के अर्नाला पूर्व सदस्य प्रथमेश बावकर और क्लम्ब के पूर्व सरपंच अधिवक्ता आनंद घरत भी उपस्थित थे।