गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दवा व्यवसायी विजय मिगलानी का असमय निधन, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
  • 151173860 - ARUN KUMAR NAGPAL 1 1
    02 May 2025 11:28 AM



उत्तराखंड उधम सिंह नगर ,रुद्रपुर।  रुद्रपुर के दवा व्यापारी श्री विजय कुमार मिगलानी पुत्र खैराती लाल मिगलानी का बीमारी के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया। स्वर्गीय विजय मिगलानी की पार्थिव देह को कल देर शाम दिल्ली से रुद्रपुर अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने स्थित उनके निवास स्थान लाया गया जहां आज प्रातः गमगीन माहौल में किच्छा रोड स्थित श्रीराम बाग शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके सुपुत्र रोहन मिगलानी ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ज्ञातव्य हो कि मूल रूप से ग्राम कनकपुर निवासी मिगलानी परिवार पिछले लंबे समय से शहर के दवा व्यवसाय से जुड़ा है। शहर के अनेकों प्रतिष्ठित अस्पतालों में उनके मेडिकल स्टोर्स है। सभी भाइयों के मृदु व्यवहार से समाज में उनकी अलग साख और पहचान कायम हुई।

स्वर्गीय विजय मिगलानी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पहुंचे शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनके भाइयों राजकुमार मिगलानी, वेद मिगलानी ,राकेश मिगलानी एवं विशू मिगलानी एवं अन्य परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की।

इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़, डॉक्टर प्रदीपअदलखा, सुशील गाबा, संजय जुनेजा, श्याम सुंदर कालड़ा, सज्जन कालड़ा, प्रकाश पांडेय, अरुण अरोरा, समीर अरोरा, गुरमीत सिंह, सूरज छाबड़ा, अशोक छाबड़ा, पवन अग्रवाल, विक्की मुंजाल, जतिन नागपाल, हैप्पी रंधावा, बलजीत गाबा, अमित मदान, अमित छाबड़ा, विशू गुंबर, राजू कक्कड़, संजय गुप्ता,विक्की ठुकराल, पम्मी सुखीजा, सोनू कालड़ा, शम्मी मिगलानी, अशोक चुग, सुरेंद्र गाबा, रोहित नागपाल, डॉ मदन लाल बठला, डॉ नीतिक बठला, प्रवेश साहनी, जीत सिंह पाहवा, देवी शंकर अग्रवाल, सार्थक नारंग, समीर अरोरा, संजय ठुकराल, गुरबाज चावला, राजेंद्र चुग, भारत भूषण शुक्ला, मोहन लाल गाबा, अवतार सिंह एडवोकेट, अमित छाबड़ा, सचिन खुराना, प्रशांत कालड़ा, सोनू कालड़ा, प्रवेश साहनी, दलजीत खुराना, कमल विश्नोई, प्रीत चिलाना, मनोज सचदेवा, मनोज शर्मा, अमरजीत विर्क, हीरा विर्क, राजेंद्र नारंग, गुरबाज नारंग, आदि सहित सैकड़ो शहरवासी मौजूद थे।

रिपोर्टिंग इंचार्ज डा० अरुण कुमार नागपाल151173860



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी