फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी। यूपी बोर्ड परिणाम में आदर्श पलही पट्टी इंटर कालेज में हाई स्कूल का परिणाम 89ः और इंटर का परिणाम 91ः रहा उक्त जानकारी साइंस के टीचर विजय नाथ शर्मा ने दी उन्होने कहा की हाई स्कूल में सचिन पटेल 87ः अंक प्राप्त किये वही इंटर में वर्षा पटेल ने 82.4ः अंक प्राप्त किये। इंटर कालेज के प्रवंधक सुधीर कुमार सिंह, प्रेसिडेंट राम ब्रिक्ष सिंह प्रिंसिपल राजेंद्र पसाद सिंह ने सफल बच्चो को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की और असफल बच्चो को पुनः मेहनत से पढ़ने की अपील किये।