महाराष्ट्र भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार राजस्थान मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या गुजरात पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार जम्मू पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले चंडीगढ़ पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश कटिहार कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा सिंहवाड़ा नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड श्रीनगर पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे
EPaper LogIn
महाराष्ट्र - भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार     राजस्थान - मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या     गुजरात - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार     जम्मू - पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले     चंडीगढ़ - पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश     कटिहार - कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा     सिंहवाड़ा - नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड     श्रीनगर - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

UP Board 10th Toppers List 2025: हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप, देखिए 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    25 Apr 2025 23:46 PM



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (Up Board High School Result) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हुआ।

 

जालौन के माधौगढ़ तहसील के उमरी गांव स्थित श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कॉलेज के छात्र यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में टॉप किया। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर अंशी हैं। अंशी को 97,67% अंक प्राप्त हुए हैं। 

 

UP Board Topper List 2025: ये रहे क्लास 10वीं के टॉपर्स

  1. यश प्रताप सिंह - 97.83%
  2. अंशी - 97.67%
  3. अभिषेक कुमार यादव - 97.67 %
  4. ऋतु गर्ग - 97.50%
  5. अर्पित वर्मा - 97.50 %
  6. सिमरन गुप्ता - 97.50%
बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया। छात्र अपना परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

आइएएस बन कर देश की सेवा करने की इच्छा: यश

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी टॉप करने वाले जालौन जनपद के गांव उमरी स्थित स्व रसकेंद्री इंटर कालेज के छात्र यश प्रताप सिंह कहते हैं कि कोई भी ऐसा वीडियो देख कर मन विचलित हो जाता है जिसमें किसी निरीह, गरीब पर अत्याचार हो रहा होता है।
यही मंशा है कि आइएएस बन कर इन सारे खराब सिस्टम को सही कर दूं, अत्याचार करने वालों को ऐसा दंड दूं कि फिर कोई ऐसी हिम्मत न करे। अपने बड़े चचेरे भाई के पास कासगंज में इस समय रह रहे हाईस्कूल में 97.83 प्रतिशत अंक लाकर यूपी टाप करने वाले यश प्रताप ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि वह किसी का दर्द नहीं देख सकता।

 

पढ़ाई के साथ उसका खाली समय घर में मां के साथ बात करने में या फिर टीवी पर कुछ देर कार्टून देखने में बीतता है। क्रिकेट पसंद है लेकिन पढ़ाई से अधिक नहीं। जालौन जनपद के रामपुरा ब्लाक के उमरी ग्राम पंचायत निवासी विनय प्रताप सिंह इसी गांव स्थित स्व. श्रीमती रसकेंद्री इंटर कालेज में प्रिंसिपल हैं।

 

इसी स्कूल में उनका छोटा बेटा यश प्रताप शिक्षारत है। बड़ा बेटा अनुज बीएलएड कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के बाद यश अपने बड़े चचेरे भाई विभय प्रताप के पास कासगंज में हैं। विभय वहां सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उमरी में रह रहे यश के पिता कहते हैं कि हमने कभी यश को बिना वजह घूमते, बच्चों के साथ खेलते नहीं देखा।

 

वह रात में नौ बजे पढ़ने बैठता था और सुबह तीन बजे तक पढ़ता था। उनकी देखरेख के लिए मां सुमन सिंह जागा करती थीं। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया तो पता चला कि उसने पूरे प्रदेश में 97.83 प्रतिशत अंक पाकर टाप किया है।

 

इस पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल हो गया। लोग बधाई देने के लिए घर में आने लगे। मां सुमन सिंह गृहणी हैं, कहती हैं कि यश कभी कभार टीवी पर कार्टून देख लेता है, पिक्चर, सीरियल कभी नहीं देखता है। रात में दिन में जब देखो तभी, स्कूल से आकर केवल पढ़ाई में लग जाता था। भाई अनुज कहते हैं कि यश प्रारंभ से ही पढ़ने में बहुत होशियार रहा है।

 

पिछले वर्षों के टॉपर्स

  • 2024: प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था।
  • 2023: प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।
  • 2022: प्रिंस पटेल ने 97.67% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था।
  • Hero Image


Subscriber

187004

No. of Visitors

FastMail

महाराष्ट्र - भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार     राजस्थान - मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या     गुजरात - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार     जम्मू - पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले     चंडीगढ़ - पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश     कटिहार - कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा     सिंहवाड़ा - नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड     श्रीनगर - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे