प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वालीं शिवानी यादव आगे चलकर एसडीएम बनना चाहती हैं। कहती हैं एसडीएम आम व्यक्ति से सीधे जुड़े होते हैं। लोग छोटी-छोटी समस्या लेकर उनके पास जाते हैं। उसके पूरा न होने पर लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्ट पहुंचता है। मैं एसडीएम बनकर सबकी समस्या दूर करना चाहती हूं। भ्रष्टाचार खत्म करना मेरा लक्ष्य है।
बिना ट्यूशन के हासिल किया प्रदेश में 9वां स्थान
बच्चा राम यादव इंटरमीडिएट कालेज भुलई का पूरा बाबूगंज की छात्रा शिवानी के पिता राजेश कुमार यादव व्यवसाय करते हैं। मां सुनीता देवी गृहणी हैं। छोटा भाई शिवम सिंह पढ़ाई कर रहा है। शिवानी अपनी सफलता से प्रफुल्लित हैं। कहती हैं मैंने ट्यूशन नहीं किया।
स्कूल की पढ़ाई के आधार पर सफलता प्राप्त की है। प्रतिदिन आठ-नाै घंटे पढ़ती थी। मोबाइल का प्रयोग कम किया, लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई की, जिससे सफलता मिली।
बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया। छात्र अपना परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।