प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम- 2025 में प्रदेश की टॉप-10 सूची में हाईस्कूल के 55 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है, जबकि इंटरमीडिएट की सूची में 30 छात्र-छात्राएं हैं। अंक पाने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।
हाईस्कूल में पहला स्थान पाने वाले परीक्षार्थी को 600 में से 587 अंक मिले और दसवां स्थान पाने वाले परीक्षार्थी को 578 अंक प्राप्त हुए हैं। इस तरह पहले तथा दसवां स्थान वाले परीक्षार्थी को मिले अंकों में केवल 11 का अंतर है।
केवल नौ का अंतर
इसी तरह इंटरमीडिएट में पहला और दसवां स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को मिले अंकों में केवल नौ का अंतर है। छात्र-छात्राओं में स्पर्धा की स्थिति यह रही कि हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर दो-दो परीक्षार्थियों ने समान रूप से 586 अंक हासिल किए हैं और महज एक अंक से पहले स्थान से खिसक गए।