उसने कहा, 'मैं और वहां मौजूद अन्य लोग पास ही एक टेंट में जाकर छुप गए, तभी सिर पर कैमरा बांधे एक बंदूकधारी आया और लोगों से पूछा कि आप मुसलमान हो या नहीं और गोली मार दी। उसके बाद उसका एक और साथी आया। मैंने व अन्य लोगों ने ज्यादा शोर नहीं किया, इस वजह से हम बच गए। हमारे पास ही तीन-चार लोगों को गोली मारी गई।
पहलगाम की घटना के बाद इंदौर शहर के छप्पन दुकान के व्यापारियों ने अनूठे तरीके से विरोध जताया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा के अनुसार हमने 'पिग व पाकिस्तानियों का छप्पन दुकान आने पर प्रतिबंध' इस तरह के पोस्टर को लगाया है। उसके साथ लोगों ने सेल्फी ली।
