फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मरदह क्षेत्र के कंसहरी गांव के पास में हाईवे पर सिरफल लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटा मालूम हो कि गाजीपुर की तरफ से सिरफल लड़कर गोरखपुर मंडी के लिए जा रहे थे कि अचानक कंसहरी गांव के पास आज तड़के सुबह 4:30 बजे के करीब में नींद की झपकी आने से यह कब अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें पिकअप सवार दो युवक हल्के चोटिल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के दोनों का इलाज करवा ट्रैक्टर की सहायता से पिकअप को सीधा करवाया गया।पूछताछ ने मालूम चला कि पिकअप सवार युवक दो भाई थे सोनभद्र के रहने वाले है जो छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से सिरफल लेकर आ रहे थे।जो आज सुबह नीद आने से गाड़ी पलट गई। रिपोर्ट -आर्यन सिंह गाजीपुर 151176333

