उत्तराखंड उधम सिंह नगर,दिनेशपुर। चंदनगढ़ में अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्व संध्या मंगलवार शाम को महिलाओं ने गांव में कलश यात्रा निकाली। रात को आमंत्रण अधिवास के बाद बुधवार सुबह छह बजे से 16 प्रहर का अखंड महानाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा। मंगलवार की शाम को महिलाओं ने कीर्तन स्थल से कलश यात्रा निकाली। कामनासागर से कलश में जल भरने के बाद उसे मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। कीर्तन में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, वृंदावन, मेरठ की कीर्तन मंडली भाग ले रही है।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860
