मध्य प्रदेश नगरिया मोहल्ला। अखिल विश्व गायत्री परिवार के बैनर तले पूरे देश में ज्योति कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसका उद्देश्य लोगों को गायत्री परिवार के मिशन से जोड़ना और विचार क्रांति अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है। इस वर्ष शांतिकुंज, हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। साथ ही, यह वर्ष माताजी भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। नगर में सोमवार को गायत्री शक्ति पीठ मंदिर से लेकर घर घर दिव्य ज्योति को पहुंचाया गया। यात्रा में सम्मिलित सुरेश शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी, जिला महा मंत्री भाजपा राजकुमारी लोधी, आचार्य गुप्ता जी आदि भक्त यात्रा में सम्मिलित रहे। देखे नगरिया मोहल्ला से राजेश शर्मा की रिपोर्ट 151173311
20250422103826440525086.mp4

20250422103952328851426.mp4