महाराष्ट्र भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार राजस्थान मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या गुजरात पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार जम्मू पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले चंडीगढ़ पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश कटिहार कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा सिंहवाड़ा नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड श्रीनगर पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे
EPaper LogIn
महाराष्ट्र - भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार     राजस्थान - मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या     गुजरात - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार     जम्मू - पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले     चंडीगढ़ - पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश     कटिहार - कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा     सिंहवाड़ा - नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड     श्रीनगर - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डीसीपी द्वारा गोमती ज़ोन के राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं चौकी/हल्का प्रभारियों संग किये बैठक दिए निर्देश
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    21 Apr 2025 22:02 PM



यूपी वाराणसी। 21 अप्रैल 2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा पुलिस कार्यालय बाबतपुर में गोमती ज़ोन के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारी के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से निम्नलिखित आदेश एवं निर्देश दिए गए।

एनसीआर और क्रॉस एफआईआर दर्ज करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एफआईआर के सापेक्ष अत्यधिक संख्या में NCR दर्ज की जा रही हैं, जो चिंता का विषय है। धाराओं का अनावश्यक मिनिमाइजेशन (कम करना) न किया जाए। एनसीआर पंजीकरण के पश्चात 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी द्वारा कृत कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। क्रॉस एफआईआर दर्ज करने के लिए पहले अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।

एनसीआर या एफआईआर दर्ज करने के पश्चात शीघ्र निरोधात्मक कार्यवाही करें और संबंधित व्यक्तियों को पाबंद करें। प्रत्येक थाना प्रभारी अपने थाने पर साप्ताहिक O.R. अनिवार्य रूप से आयोजित करें। बीट व्यवस्था लागू करें और सुनिश्चित करें कि कर्मचारी सप्ताह में कम से कम दो दिन बीट क्षेत्र में जाएं। बीट बुक्स को अद्यावधि रखें और समय-समय पर उनकी समीक्षा करें।

विवेचना का आनुपातिक रूप से वितरण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी एक विवेचक पर अत्यधिक एवं किसी पर अत्यल्प भार न हो। विवेचना रजिस्टर को अद्यावधि रखना सुनिश्चित करें। हाइवे चौकियों और थानों को निर्देशित किया गया कि वे गांजा, शराब एवं पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतें।

रात्रि गश्त और ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की गहनता से जांच करें। यदि कोई व्यक्ति रात्रि में बिना पहचान पत्र और मोबाइल फोन के पाया जाता है, तो पहचान की पुष्टि किए बिना उसे छोड़ा न जाए । सभी वांछित अभियुक्तों को प्राथमिकता से गिरफ्तार करने हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए। C-Plan ऐप में प्रत्येक गांव से कम से कम दस लोगों की सूची अपडेट की जाए। यह सूची ढाई वर्षों से अद्यावधि नहीं हुई है, अतः तत्काल अद्यतन की जाए। सूची में सभी जाति, धर्म, समुदाय एवं वर्गों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। थानों पर उपलब्ध वाहनों के सत्यापन उपरांत शीघ्र निस्तारण हेतु "ऑपरेशन क्लीन" के अंतर्गत समयबद्ध कार्यवाही की जाए। ।

इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना, पुलिस विभाग में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करना, तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ-साथ जनता के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करें और अपनी कार्यकुशलता में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी मौजूद रहे।



Subscriber

187006

No. of Visitors

FastMail

महाराष्ट्र - भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार     राजस्थान - मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता. पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या     गुजरात - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार     जम्मू - पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर अलर्ट, श्राइन बोर्ड ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; सुरक्षा पर लिए ये अहम फैसले     चंडीगढ़ - पाकिस्तानी नागरिकों को कल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने सभी जिलों के DC और SP को दिए कड़े निर्देश     कटिहार - कटिहार 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा     सिंहवाड़ा - नौशाद को थैंक्यू पाकिस्तान कहना पड़ा भारी अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड     श्रीनगर - पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों के छह घर किए तबाह; लश्कर के दो मददगार भी दबोचे