EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग एवं डिजिटल युग में व्यावसायिक अवसर
  • 151172645 - NARENDRA SHARMA 0 0
    18 Apr 2025 19:26 PM



 जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के बीसीए एवं बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग एवं डिजिटल युग में व्यावसायिक अवसर विषय पर एकदिवसीय शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में वैश्विक आर्थिक परिवेश, तकनीकी प्रगति और डिजिटल युग के व्यावसायिक अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने विषय की समसामयिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में बैंकिंग एवं व्यवसायिक प्रणाली का डिजिटलरण विद्यार्थियों के लिए नए अवसर एवं चुनौतियाँ प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक आयोजनों से विद्यार्थियों का बौद्धिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित होता है। अरुण कुमार सिंह न केवल जौनपुर की पावन धरती के गौरवशाली पुत्र हैं, अपितु वे प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं पूर्व प्राचार्य स्व.डॉ लाल साहब सिंह की विद्वत्ता और संस्कारों के उत्कृष्ट उत्तराधिकारी भी हैं। विदेश में रहकर भी उन्होंने अपनी कर्मठता, बुद्धिमत्ता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता से जौनपुर जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।

हमें गर्व है कि ऐसे महान व्यक्तित्व आज भी अपनी जन्मभूमि से आत्मिक जुड़ाव रखते हुए सदैव इसके विकास, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान हेतु नये-नये सुझाव एवं योगदान देते रहते हैं। महाविद्यालय पधारकर उन्होंने न केवल इस संस्थान को गौरव प्रदान किया, बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनें। उनके आगमन से समूचा शैक्षिक परिसर आभामंडित हो उठा।

सेमिनार के मुख्य अतिथि, स्विस बैंक के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने विषय पर व्याख्यान देते हुए अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग तंत्र, डिजिटल भुगतान प्रणाली, साइबर सुरक्षा और वैश्विक व्यापार में तकनीकी नवाचार की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में नवाचार और सतर्कता—दोनों आवश्यक हैं। साथ ही यह भी कहा कि तकनीकी दक्षता, व्यावसायिक सूझबूझ और नैतिक मूल्यों के संतुलन से युवा पीढ़ी वैश्विक मंच पर सशक्त भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने मुख्य अतिथि सिंह का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया तथा उनके अनुभवों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर इशान खान, अजहर, इलियास, निहाल, अभिषेक, दिव्यानी , शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विकास द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645



Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित