एमपी पिछोर। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ. संजय ऋषिश्वर व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार सांडे के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरौन में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी के छोटे सुपुत्र दिनेश लोधी रहे। विशिष्ट अतिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार सांडे व ग्राम पंचायत बाचरोन की सरपंच मति लवली कोली रही। शिविर के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता मातादीन लोधी ने किया। कार्यक्रम प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन के साथ किया गया।
शिविर में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने 14 अप्रैल 2018 को बीजापुर छत्तीसगढ़ से आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थापना की थी जो आज 7 बी वर्षगांठ के रूप में आप लोगों के साथ हम लोग मना रहे हैं। इसके पहले उप स्वास्थ्य केंद्र पर 6 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती थीं जो वर्तमान में 12 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। वर्ष 2018 मैं सेंटर का नाम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के नाम से प्रारंभ किया गया था। जो वर्ष 2023 में नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया थे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसमें एन सी डी प्रोग्राम के अंतर्गत स्क्रीनिंग के दौरान जांच में पता चल रहा है कि सबसे ज्यादा बी पी, शुगर के मरीज मिल रहे हैं। हमारे द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का पंजीयन कर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें बी. पी., शुगर , की जॉच कर नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती हैं। अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी से अपील की सभी ग्रामबासी लाभ ले और सहयोग दे। जिससे हम और बेहतर कर सके।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार सांडे* ने बताया कि सभी ग्रामीण इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ ले जिसमें 0- 5 वर्ष के सभी बच्चे, गर्भवती महिलाएं,विशेषकर 30 वर्ष से ऊपर वाले सभी व्यक्ति अपनी बी पी, शुगर की जॉच कराए। इसकी सभी दवाएं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरौन पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। अनावश्यक रूप से पिछोर या शिवपुरी जा कर परेशान न हो । उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिंका लोधी और समस्त कर्मचारीओ की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरौन पर 126 तरह की दवा, 17 प्रकार की जॉचे नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका लाभ उठाएं। ऐसी महिलाएं जिन्हें खून की कमी हैं। उन्हें आयरन सुक्रोज लगाने की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध हैं। अभी सरकार द्वारा नया अनमोल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें डी.बी.टी. के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना लाभ डायरेक्ट दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया को समझाते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ए.एन. एम. बहन जी के द्वारा आपका पंजीयन करवाले ,उसके बाद आवश्यक सभी जॉचे करवा ले और जैसे ही डिलीवरी होगी आपके खाते में सीधा पैसा आएगा। अब आपको किसी अकाउंटेंट या बाबू के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
मुख्य अतिथि श्री मान दिनेश लोधी ने* बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरौन में जो शिविर लगाया गया है उसका सभी लोग लाभ ले ,हमारे प्रधानमंत्री जी ने बच्चा पैदा होने से बड़े होने तक जो योजनाएं चलाई है उनका सभी लोग लाभ ले ,सभी हितग्राही अपने संपूर्ण दस्तावेज तैयार करवा ले जिससे भविष्य में कोई समस्या ना आए। साथ ही ग्रामीणजानों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि 10 दिन बाद में फिर से आऊंगा जब तक आपकी समस्याएं समाधान हो जाएंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के आगे बाउंड्री और पानी की मांग रखी जिसको लेकर मुख्य अतिथि जी बोले कि ग्राम पंचायत के सरपंच अपने लेटर पैड पर लिखकर दे दें हम बनवा देंगे। नहीं तो विधायक निधि से हम बाउंड्री बनवा देंगे। साथ ही ग्राम पंचायत की सरपंच *श्रीमती लवली कोली ने* बोला कि ग्रामीणों को जो भी समस्याएं हैं। वह मुझे प्रत्यक्ष रूप से आकर बता सकते हैं मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहती हूं।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव कुमार सांडे ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरोन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया है। और सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। संपूर्णता अभियान के अंतर्गत एन.सी.डी.प्रोग्राम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाचरौन ने उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किया था। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 146 हितग्राही अपनी जांच कराने आए। जिसमें TB के लक्षणो की 18 हितग्राहियों ने जांच कराई। एन.सी.डी में 54 हितग्राहियों की जॉच की गई। 14 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। अन्य बीमारियों से संबंधित जांच कर उपचार किया गया।
शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक जी के पुत्र श्री दिनेश कुमार लोधी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार सांडे, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लवली कोली, राष्ट्रीय प्रवक्ता मातादीन लोधी, ग्राम पंचायत सचिव सतीश शर्मा, ग्राम पंचायत रोजगार सचिव मुकेश कुमार लोधी, श्रीमती प्राची गुप्ता (बी.ई.), कोल्ड चैन हैंडलर दिनेश भार्गव, प्रभारी बीपीएम हर्षवर्धन पुरोहित, पत्रकार राकेश कुमार लोधी, पत्रकार रामपाल लोधी, ANM सीता कोली , सेक्टर सुपरवाइजर राहुल शर्मा, आशा सुपरवाइजर बेनबत्ती लोधी, आशाएं रामवती जाटव, रामदेवी लोधी, पिस्ता रजक, जयंती लोधी,शारदा लोधी, मनीषा लोधी, राम कुमारी रजक, गंगा वंशकार, शिव कुमारी शर्मा , अन्य सहयोकर्ता पूजा राजौरिया, प्रमोद रजक, भूपेंद्र जाटव, ज्ञान सिंह लोधी भुमान सिंह लोधी अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे बुलाया और मुझे सबसे अच्छा यहां का स्टाफ लगा। मुझे खुशी हुई की यहां सभी दबाए उपलब्ध कराई जा रही हैं। और यहां की स्टाफ द्वारा बाउंड्री के लिए बोला गया है मैं सरपंच से बोल चुका हूं कि वह अपने लेटर पैड पर लिख कर दें हम उनकी मांग पूरी करवाएंगे नहीं तो विधायक निधि से हम पूरी करवाएंगे।
- मुख्य अतिथि दिनेश लोधी
