जम्मू व कश्मीर जिला जम्मू तहसील चौकी चौरा अप्रैल पडित सुरेश शर्मा ने मैरा मांदरेया की पंचायत नरडी में गुरु रविदास सभा ताचडवा मे 5 लाख की लागत से बने वेटिंग हॉल का लोकार्पण किया । पिछले साल गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष पर सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभा के लोगों ने एक हाल की मांग रखी थी जिसे मौके पर संज्ञान लेते हुए सुरेश शर्मा ने अपनी जिला विकास परिषद निधि राशि से 5 लाख देने की घोषणा की थी और आज वेटिंग हॉल बनकर तैयार हो गया जिसका सुरेश शर्मा ने लोकार्पण किया। सुरेश शर्मा ने आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपकी मांगों को पूरा करने के लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है आपकी मांगों को तवज्जो देखकर विकास कार्य किया जा रहे हैं इसके अलावा सुरेश शर्मा ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । सुरेश शर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत के संविधान के निर्माण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई उनका सपना था ऐसा भारत जहां पर हर नागरिक को सम्मान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति धर्म या वर्ग का हो । इसके अलावा उन्होंने कहा उनके जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है हम सब लोगों को समाज में एकजुटता के साथ रहना चाहिए। संत गुरु रविदास सभा ताचडवा के लोगों ने सुरेश शर्मा का धन्यवाद किया और कहा इसी तरह हमारी मांगों को पूरा करते रहें । इस मौके पर भाजपा नेता रामलाल शर्मा मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार शर्मा मंडल महामंत्री अक्षय मगोत्रां, सूबेदार सत्यपाल, रशपाल दास, रीता वर्मा, गुरपाल सिंह, सूबेदार मेयर सिंह, वावा विशन लाल, सूबेदार सुखदेव राज, संजय कुमार, रंजीत मल्होत्रा, सीता राम, जगाराम, मदनलाल अशोक कुमार मनीराम, ज्ञान चंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे स्टेट इंचार्ज चैनल जम्मू कश्मीर 151036774
