EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पति से अलग रह रही पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
  • 151112186 - RAMNIVAS 0 1
    10 Apr 2025 19:07 PM



आगरा। पिनाहट निवासी एक महिला अपने पति से दूर रहकर अपने बच्चों के साथ आगरा रह रही है आरोप है कि पति उससे अपने खर्च के लिए पैसे मांगता है ना देने पर उसके साथ मारपीट करता है पिता ने थाने में लिखित प्रार्थना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार आरती वर्मा पत्नी संदीप वर्मा निवासी मोहल्ला थरी खिरकिया थाना पिनाहट में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि वह पिछले 12 सालों से अपने ससुराल को छोड़कर अपने बच्चों के साथ आगरा में रह रही है।मेरे पति संदीप आए दिन मेरे घर आगरा पहुंच जाते हैं।और मुझसे गाली गलौज करने लगते हैं।और अपने खर्च के लिए पैसे मांगते हैं।जब पैसे नहीं देती हूं तो मेरे साथ मारपीट करते हैं।10 अप्रैल को मेरे पति संदीप वर्मा मेरे घर पर आ गए।और मेरे घर में घुसकर मुझे गाली गलौज करने लगे।और खर्च के लिए पैसे मांगने लगे।जब मैंने पैसे देने से मना कर किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी।पीड़िता ने थाना पिनाहट में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज रामनिवास 151112186 



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश