मध्य प्रदेश भिंड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवसीय प्रवास पर भिंड में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत सभागार में हुई जिला योजना समिति की बैठक में बताया कि गेहूं एवं सरसों के उपार्जन और पेयजल को लेकर चर्चा हुई है और पिछली बैठक में जो बांध और नेहरों जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई थी जो सफल हुई है साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया है और भिंड जिले की पंचायत के सरपंचों का मूल्यांकन समिति को लेकर जो विवाद था उसे समाप्त कर दिया है और पंचायत के रुके हुए विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 66 लाख रुपए की किस्त भी आ गई है, साथ ही नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे, इस मौके पर मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, भिंड विधायक, कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया मौजूद रहीं। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
विजुअल।
वाइट : प्रहलाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री

20250409173431303128646.mp4
20250409173458986144421.mp4
20250409173518661258384.mp4
20250409173548521370572.mp4
20250409173758578564530.mp4