EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आग ने बरपाया कहर, 200 किसानों की 450 बीघा फसल तबाह
  • 151186854 - SUNIL KUMAR DUBEY 0 0
    06 Apr 2025 11:22 AM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। तेज धूप और गर्म हवा के बीच आग ने शनिवार को जमकर तबाही मचाई। अहिरौली के अरियौना, मरथुआ सरैया और सम्मनपुर के यहियाकमालपुर में करीब 200 किसानों की करीब 450 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की विभीषिका देख लोग दहशत में आ गए। पूरा दिन दमकल का गाड़ियां आग बुझाने के लिए इधर से उधर भागती नजर आईं। तहसील प्रशासन ने अग्निकांडों में हुए नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया शुरू की है।शनिवार दोपहर करीब एक बजे अहिरौली के अरियौना निवासी रामतीरथ के घर के पास बांस की कोठ से निकली चिंगारी ने संतोष शर्मा के गेहूं के खेत को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा से आग ने सूखी गेहूं की फसल को चपेट में लेना शुरू कर दिया। ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन आग संतोष की करीब डेढ़ बीघा फसल को नष्ट करने के बाद भी नहीं थमी।देखते ही देखते संतोष के खेत से करीब डेढ़ किमी तक दूरी में फैले गेहूं के खेतों को चपेट में ले लिया। मौके पर एक-एक कर दमकल का गाड़ियां पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। गांव में निजी नलकूप का सहारा लिया गया। पांच से अधिक ट्रैक्टर से किसान खड़ी फसल को जोत रहे थे ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।

 

करीब तीन घंटे के मेहनत मशक्कत और सैकड़ों ग्रामीणों के प्रयास से करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इसके बाद भी खेतों से धुआं उठने का सिलसिला जारी रहा। इस आग से पंडित का पुरवा निवासी सूर्यदेव तिवारी, संतराम यादव, नरेंद्र तिवारी, विशाल तिवारी, ओमप्रकाश, जगदीश तिवारी, राजितराम यादव, हौंसिला यादव, बबलू, सुदामा देवी की दो-दो बीघा फसल जला डाली। कचना के सतीराम राजभर 10 बिस्वा, जितेंद्र तिवारी एक बीघा, रामपति तिवारी तीन बीघा, रामसुरेश यादव चार बीघा फसल को राख कर दिया।

 

श्रीकांत,जगदीश, राजत, रामजगत, रामनेवल का साढ़े चार बीघा, शिव प्रसाद 12 बिस्वा, लालबहादुर 13 बिस्वा, शोभावती साढ़े तीन बीघा, इंद्रावती 10 बिस्वा, रतन साढे पांच बीघा, राजाराम ढाई बीघा, मुनीराम दो बीघा, शिवमूरत एक बीघा, कन्हैया लाल 12 बिस्वा आग में करीब 170 किसानों की करीब 400 बीघा फसल नष्ट होने का अनुमान है।
----------------
आठ दिनों से लगातार लग रही आग
ग्राम प्रधान अजय पटेल ने बताया कि रामतीरथ के घर के पास से लगातार आग लग रही है। आग लगने के बाद जैसे-तैसे बुझाया भी जा रहा है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी और किसान खेतों की निगरानी के साथ फसल की कटाई व मड़ाई भी करा रहे थे। संतोष अपने घर की बीम डालने के लिए चला गया और इसी बीच यह हादसा हो गया। आग के कारण दो छप्परनुमा घर व उनमें रखी संपत्ति भी जल गई है।

---
डीएम व एसपी ने दिए मदद के निर्देश
डीएम अविनाश सिंह और एसपी केशव कुमार पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। काननूगो और लेखपाल की टीमों को एक-एक किसान के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने पीड़ितों को अनाज व खाद्य सामाग्री मुहैया कराने के निर्देश एसडीएम सदर को दिए।
----
कंबाइन मशीन की चिंगारी से 50 बीघा गेहूं जला
सम्मनपुर के यहिया कमालपुर के किसान शिवमूरत शनिवार दोपहर कंबाइन मशीन से गेहूं की मड़ाई करवा रहे थे। इसी दौरान कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। तेज हवा चलने के नाते आग तेजी से फैलने लगी। शिवमूरत वर्मा की तीन बीघा, राम भरोसे वर्मा और राम बुझारत की ढाई-ढाई बीघा, अजय वर्मा दो बीघा, राम शकल वर्मा डेढ़ बीघा, समेत नीलम कुमारी, अरुण वर्मा, सुनील वर्मा, बाबूराम वर्मा आदि किसानों की 50 बीघा फसल जल गई। दो दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित