हर्षोल्लास के साथ आरएसएस ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, निकाला पथ संचलन
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जनपद के पट्टी खण्ड में वर्ष प्रतिपदा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संघ के मुख्यवक्ता सह विभाग कार्यवाह सूबेदार, जिला संघचालक अशोक और खंड संघचालक रमापति ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए स्वयंसेवकों ने आद्य सर संघचालक प्रणाम किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद सह विभाग कार्यवाह सूबेदार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवकों के लिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का अवसर अति महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी तिथि हुआ था। कार्यक्रम में बोलते हुए सूबेदार जी बताया कि विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा संघ की 100 वर्षों की साधना का परिणाम है। स्वयंसेवकों को पांच प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया। ये क्षेत्र हैं - सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य उन्होंने कहा कि समाज में विभेद को समाप्त करना और समरसता स्थापित करना संघ का मुख्य लक्ष्य है। इसके पश्चात ढकवा मोड गायत्री मंदिर से स्वयंसेवकों ने पथ संचलन शुरू किया ,जो कचेहरी,चौक,चमन चौक होते हुए उड़ियाडीह पर हनुमान मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान नगर वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ,खंड कार्यवाह सुभाष,खंड प्रचारक दीपकदेव, विभाग सेवा प्रमुख विनय तिवारी,विहिप के जिलाध्यक्ष नागेंद्र, जिला महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख आशीष,जिला घोष प्रमुख उमंग,वेद प्रकाश,विभाग अभिलेख प्रमुख ,बिपिन, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक ,शैलेश ,विहिप के प्रिंस,विद्यार्थी परिषद के बाला जी,पुनीत,उमेश,कुल भास्कर,नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक,गौरव, ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
