तहसील सभागार में होली व ईद मिलन पर आयोजित हुआ समारोह
कार्यक्रम में एक दूसरे को गले लगाते अधिवक्ता
कार्यक्रम को संबोधित करते रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील सभागार में गुरूवार को अधिवक्ताओं द्वारा होली व ईद मिलन का सामूहिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा एक दूसरे को फूल भेंटकर दोनों त्यौहारों की खुशियां साझा की गयी। पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव व राममोहन सिंह तथा अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि होली व ईद का त्यौहार हमें एक साथ मिलकर समाज और देश की खुशियों को मजबूती देने का संदेश है। अध्यक्षता आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी ने किया। संयोजक अधिवक्ता शिवरंजन यादव ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। समारोह को पूर्व महामंत्री प्रवीण यादव, घनश्याम मिश्र, दिनेश मिश्र, पारसनाथ सरोज, राजेश तिवारी ने भी संबोधित कर राष्ट्रीय एकता की मजबूती पर प्रकाश डाला। इस मौके पर लालता प्रसाद पाण्डेय, प्रशांत सिंह, रामकुमार पाण्डेय, हिना, रामलखन शर्मा, सुशील शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव, मो. असलम, मस्तराम पाल, आशुतोष शुक्ल, मो. नसीम, दानिश, नौशाद, सुमित त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
