संडीला/हरदोई। बेनीगंज रेस्तरां क्षेत्र के कोथावा स्थित ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथावा में सरकार के 8 साल पूरे होने वाले होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एमएलए वर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सदर सदर के नेता एवं स्वतंत्र विधानमंडल एवं मद्य निषेध के अध्यक्ष राकांपा स्टालिन अग्रवाल ने आयोजित होली मिलन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल का दिन देश के लिए बहुत बड़ा इतिहास था। विपक्ष मे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे वक्फ संसोधन बिल को जो पारित किया गया। और उसपे जो बहस हुई।उस बहस पर जो बाते सामने आई। किसी भी अन्य मशीनरी के साथ अगर यह तैयार नहीं है तो यह सब अब जरूरी नहीं है। एकजुटता पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी बेकार हो या कांग्रेस हो या फिर कोई और भी दल हो बंगाल में पार्टी है। बुज़ुर्ग की पार्टी है बिहार में चुनाव। एक ओबैसी जो राजपुत रहता है। ऐसे बहुत दल हैं। जिन्होने एक ही राजवंश की ही कहानी ले रखी है। मुसलमानों को आखिरी आज़ादी के करीब 78 साल हो गए। तीन सालो तक जो दल मुसलमानों की तैयारी करते रहे। आइडिया ड्र्रेम वी धमाकाके वोट लेके सत्ता में बैठे रहे आज सबसे ज्यादा परेशानी उन्ही पार्टियों से हो रही है। क्योंकि हम इस बिल के माध्यम से बदलाव करना चाहते हैं। हम बिल के मीडियम से लेस देना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं। कि बिल के माध्यम से जो निर्धन महिलाये, यातिम बच्चा जो किसी भी जाति को हो उनका भला हो। फिर इस बिल से उन्हें क्या दिक्कत है। परेशान उन्ही लोगो को हो रही है। जो किसी दूसरे की जमीन को बेचकर अपनी जमानत याचिका का काम कर चुका है। यह केंद्र का कानून बन गया है। जैसे हमारा विधान मे है। उसी के खाते से सभी को यात्रा करनी होगी। अगर तुम नहीं मानोगे तो भारत देश से बाहर निकल जाओ। आप जा सकते हैं नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या समग्र योजना जैसी कई योजनाएं। इस सभा में रोहित वैश्य, पंकज शुक्ला, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह अतिया मंझिगवा ने अपने विचार सरकार की सलाह के विषय में बताया। मंच संचालन अजय शुक्ला जिलामंत्री भाजपा क्षत्रिय ने किया। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज शिवम् गुप्ता 151186550
