पंचायत भवन निर्माण के लिये भू-स्वामी भूमि विक्रय हेतु 10 अप्रैल तक सहमति पत्र उपलब्ध करायें
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे ने बताया है कि पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है, उन ग्राम पंचायतों में आबादी के निकट स्थल व आवागमन की सुलभता वाले मार्ग के समीप 500 वर्ग मीटर अथवा यथा आवश्यक निजी भूमि क्रय किये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया है कि 06 ग्राम पंचायतांं में पंचायत भवन निर्माण के सम्बन्ध में भू-स्वामियों से दान/क्रय किया जाना है उनमें विकास खण्ड बेलखरनाथधाम के ग्राम पंचायत मकरामनभौना व कांपा मधुपुर, पट्टी के ग्राम पंचायत दशरथपुर, आसपुर देवसरा के ग्राम पंचायत अकारीपुर, शिवगढ़ के ग्राम पंचायत जयरामपुर व मानधाता की ग्राम पंचायत मधुपुर सम्मिलित है। क्रय की जाने वाली भूमि निर्धारित शर्तो क्रमशः पंचायत भवन हेतु भूमि आबादी के नजदीक होना चाहिये, आवागमन हेतु कम से कम 15 फिट चौड़ा मार्ग होना चाहिये, भूमि निर्विवाद होना चाहिये के अधीन भू-स्वामियों के परस्पर समझौते के आधार पर भूमि क्रय करने की प्रक्रिया की जानी है। सम्बन्धित भू-स्वामी शपथ पत्र व खतौनी के साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायत/विकास खण्ड/जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में भूमि विक्रय हेतु सहमति पत्र दिनांक 10 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध करा दें। प्राप्त दावों में भूमि के परीक्षणोपरान्त क्रय की जायेगी। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
