नवाबगंज। गुरुवार को निषाद राज जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रृंगवेरपुर पहुंचे तथा निषाद राज जयंती समारोह में शामिल हुए तथा विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने खजाना खोल दिया। इस बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर का इतना विकास किया जाएगा जितना लोग सोच नहीं सकते प्रयागराज ने देश को, उत्तर प्रदेश को और सनातन धर्मावलंबियों को एक नई पहचान दिलाई है। दुनिया के सामने मिसाल प्रस्तुत की है। महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन कोई 'रामभक्त' ही कर सकता है। गुरुवार को श्रृंग्वेरपुर में नवरात्रि की पंचमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रिय सखा निषादराज गुह्य की पावन जयंती के अवसर पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹579 करोड़ की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं तथा विभिन्न प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी अवलोकन भी किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया। कार्यक्रम में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी बड़ी भागीदारी रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी के सिंह, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्ष बाजपेई, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक पूजा पाल,एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी,महापौर गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष जमुनापार राजेश शुक्ला,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पांडेय, श्याम सुंदर द्विवेदी,अमर जीत कुशवाहा, राम कैलाश सरोज, संजय गुप्ता, विनोद ओझा, बृजेश त्रिपाठी,उमेश तिवारी, राजू पाल, गुड्डू राजा, शिवबाबू केसरवानी, पवन गुप्ता, आनंद पांडेय, शिव शंकर मिश्रा, महेन्द्र गिरी,पीयूष ओझा, राहुल तिवारी, सचिन शर्मा, राहुल चौधरी,सुजीत मिश्रा, दीपक यादव, आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेंट्रल 151008265
