फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी हापुड़। थाना बाबूगढ़ व सिंभावली क्षेत्र में बुधवार रात व बृहस्पतिवार तड़के तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत दो लोगों को मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का फिलहाल उपचार जारी है। मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाती की दुल्हन लेकर लौट रहे नाना की मौत, दो घायल
जिला मुरादाबाद के थाना व कस्बा पाकबड़ा के मदनपाल पुत्र ब्रह्मपाल के बेटे गौरव की बुधवार रात शादी हुई थी। शादी समारोह का आयोजन जिला गाजियाबाद के पुराना बस अड्डे पर स्थित समारोह स्थल में हुआ था। शादी संपन्न होने के बाद बृहस्पतिवार तड़के दुल्हन को कार में लेकर दूल्हे पक्ष के लोग वापस लौट रहे थे।
कार के थाना सिंभावली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा। इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार मदन पाल उनका दामाद जिला मिर्जापुर का पवन कुमार और ससुर मुरादाबाद के थाना व कस्बा पाकबड़ा के जयकरण घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां 80 वर्षीय जयकरन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पवन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे नाजुक हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। मदन पाल का स्थानीय अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। मृतक व घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई अधिवक्ता की मौत
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर गोसाई के निशांत ने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रशांत गिरी(33 वर्षीय) गढ़मुक्तेश्वर कचहरी में अधिवक्ता थे। बुधवार देर रात भाई बाइक पर सवार होकर हापुड़ से घर वापस लौट रहे थे।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित कुचेसर चौपला फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी पीड़ित व उसके स्वजन अस्पताल पहुंचे। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अनियंत्रित वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बाल-बाल बची दो युवकों की जान
कोतवाली नगर के मोहल्ला पुराना बाजार पीरबाउद्दीन का असद व इमरान दोनों बुधवार रात कार में सवार होकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। एनएच-09 स्थित गांव सिखेड़ा के पास पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा।
जिस कारण कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। दुर्घटना होती देखकर राहगीर मौके पर पहुंचे और कार सवार युवकों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मामले में घायलों के स्वजन को भी सूचना दी गई।रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222
