सरकार हर तरह से पीड़िता की मदद करेगी: बैजनाथ
दुष्कर्म की शिकार दलित युवती के परिजनों से मिले अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। रानीगंज के दुर्गागंज बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली दुष्कर्म और हत्या की शिकार युवती कोमल सरोज के परिजनों से मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा है कि मृतका के साथ इंसाफ होगा। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। जो भी सहायता होगी दी जाएगी। जमीन का पट्टा दिया जाएगा। आवास मिलेगा। राशनकार्ड की सुविधा होगी। इसके अलावा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा मृतका की बहन को नौकरी मिलेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान जो मुकदमे हुए हैं उसको वापस लेने की तैयारी है। पुलिसिंग की तारीफ करते हुए कहा कि समय रहते आरोपी पकड़ लिए गए। पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। इस दौरान जितेंद्र कुमार मेंबर एससी, एसटी आयोग यूपी, पूर्व विधायक धीरज ओझा और भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
