यूपी फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया जिसमें लिखा है कि हिंदुओं के पावन पर्व नवरात्रि पर ऐसा संज्ञान में आया है कि हमारे शहर फर्रुखाबाद में मंदिरों के निकट अन्य वर्ग द्वारा मीट की दुकानों का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। जिससे मंदिरों में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्युकी उपरोक्त दुकानों द्वारा अपवित्र पदार्थों को नाली, सड़कों इत्यादि पर जानबूझ कर फेंका जाता है, ताकि मंदिरों में जाने वाले भक्त जनों की भावना आहत हो। इस दुकानों द्वारा भद्दी टिप्पणी भी की जाती हैं।
हिंदू त्योहार की पवित्रता बनाए रखने के लिए आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रशानिक स्तर पर सभी मीट दुकाओं को नवरात्रि के समय बंद करवाया जाए। फूड विभाग को आदेशित किया जाए उपरोक्त दुकान पर स्वच्छता व्यवस्था को सुनियोजित किया जाए। मीट के बचे हुए टुकड़ों व रक्त का निस्तारण पूर्ण रूप से निस्तारित किया जाए। अवैध की दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए। उक्त संदर्भ हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्रशासन के साथ मिलकर सभी मीट की दुकानों के अनुमति पत्र सत्यापित करने के अभियान की अनुमति भी प्रदान की जाए।हमारा उद्देश्य प्रशासन का सहयोग करते हुए हिंदू धर्मवालियों के अधिकारों को सुरक्षित करना है।हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने का कष्ट करें। देखे फर्रुखाबाद से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट राष्ट्रीय बजरंग दल
20250403092154193867602.mp4
20250403092435320672650.mp4
