मध्य प्रदेश ग्वालियर। स्वर्गीय विष्णु मंगल की स्मृति में जीवाजी क्लब ग्वालियर में चार दिवसीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 5 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे हैं मुख्य जानकारी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सेठ एवं सचिव संजय वर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में₹400 सिंगल एवं ₹800 डबल एंट्री फीस रखी गई है वहीं विजेताओं को 170000 रुपए से ज्यादा के नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ वीकली नीरज हांडा की रिपोट 151172383
2025040307372628132210.mp4
2025040307382153163868.mp4
