मध्य प्रदेश ग्वालियर। वैशली नदी पर चल रहे जल संरक्षण एवं पर्यावरण अभियान में आज मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हुरावली नदी पर पहुँचकर वृक्षारोपण किया ।इस मौके पर श्री अग्रवाल ने वैशली नदी पर कारसेवकों द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान को ग्वालियर शहर के पर्यावरण संतुलन की दिशा में सार्थक पहल बताते हुए कारसेवकों को बधाई दी । इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, डीके शर्मा, अजय श्रीवास्तव, बंटी गुर्जर, जेपी मुदगल, उदय सिकरवार, मोहन बाथम, सुरेश मोगिया, भारती शर्मा, एच.डी ओझा लक्ष्मण परिहार, नीरज शर्मा, शिवाय शर्मा सहित अनेक कारसेवक उपस्थित थे । देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल सुमित साहू की रिपोट 151172383

20250403064809246305600.mp4