यूपी प्रयागराज। से जिला उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए ब्रजेश कुमार यादव एडवोकेट का झूंसी विश्वकर्मा मार्केट मुंशी का पुरा में सुरेन्द्र बहादुर यादव पूर्व सभासद के अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने अधिवक्ता साथी एवं सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। जिसमें मुख्य रूप से शामिल विजय यादव एडवोकेट, श्रीपति विश्वकर्मा, राजेश यादव पूर्व सभासद , पंकज यादव, रमाकांत, आर सी यादव, राजेश यादव कोटेदार, मैना यादव पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मुलायम यादव, विजय यादव, गुलशन, राजेंद्र प्रसाद यादव पूर्व प्रधान इत्यादि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। देखे प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवपति विश्वकर्मा की रिपोर्ट
20250402225736685467008.MP4
