यूपी प्रतापगढ़। कोलकाता से चारों धाम की तीर्थ यात्रा पर साइकिल से निकले 21 वर्षीय भक्त सोमनाथ मोडुंल पहुंचे हनुमान मंदिर चिलबिला पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हनुमान भक्तों ने फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सोमनाथ ने बताया कि मैं अपने घर तारकेश्वर जिला छुगली कोलकाता से 16 जुलाई 2024 को चारों धाम की यात्रा साइकिल से निकला था। अभी तक झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना आदि राज्यों में गया और 12 ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन करने का सौभाग्य मिला। अभी तक साढ़े 8 महीने की यात्रा पूर्ण हो चुकी है। हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर प्रसाद ग्रहण कर सुबह प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। मंदिर समिति के महासचिव रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि हनुमान जी महाराज की कृपा ही है कि की कोलकाता से पधारे सोमनाथ जी का स्वागत व सम्मानित करने का अवसर मिला। देखें प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20250402205836221872125.mp4
20250402205855734144325.mp4
20250402205919301862833.mp4
20250402205928124526681.mp4
20250402210001093305686.mp4