बेनीगंज/हरदोई । रात के अंधेरे में कोल्ड ड्रिंक की थोक बिक्री के नाम पर क्षेत्र में जीएसटी चोरी का बड़े पैमाने पर चल रहा है गोरखधंधा। नगर के अधिकृत विक्रेता ने कोल्ड ड्रिंक से भरे लोडर को पकड़ कर थाना परिसर में खड़ा कराया ।पिकअप चालक रोहित कुमार पुत्र गागा प्रसाद निवासी दरियापुर जनपद हरदोई अपनी पिकअप छोड़कर भगा और 112 को सूचना दी । स्थानीय वितरक के भाई ने पेप्सी कंपनी के मॉल लदे वाहन को ड्राइव कर थाने पर लाकर खड़ा कर दिया । पुलिस ने ड्राइवर सहित स्थानीय वितरक के भाई सक्षम को हिरासत में लिया। जानकारी करने पर पता चला पाली कस्बे के डिस्ट्रीब्यूटर सिम्मी ट्रेडर ने कच्चे बिल पर बेनीगंज के एक व्यापारी शिवम् किराना स्टोर को भेजा था। मॉल आने की भनक लगने पर इस क्षेत्र के अधिकृत डीलर महाकाल इंटरप्राइजेज के द्वारा बाहर से आए मॉल को रेलवे क्रासिंग पर पकड़ लिया । कोतवाली मे गाड़ी छीने जाने कि शिकायत कर दी। महाकाल इंटरप्राइजेज के डीलर विनीत गुप्ता ने बताया हमारे क्षेत्र में दूसरी जगह से नकली पेप्सी प्रोडक्ट आने के संदेह पर सूचना मिलने पर पकड़ कर कंपनी के अधिकारी को सूचना देकर गाड़ी कोतवाली में खड़ी कराई थी। इस संबंध में कंपनी के एरिया मैनेजर अमित श्रीवास्तव का कहना है कि माल सही है । हमारी फैक्ट्री से निकला है । उन्होंने बताया मॉल कच्चे पर्चे पर आया था। इस मामले प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया पकड़ी गई कोल्डड्रिंक दूसरे स्थान से आई थी । ड्राइवर ने जीएसटी बिल दिखाया । कार्यवाही की जा रही है । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज पियूष कुमार तिवारी 151131881
