फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जनपद के गांव किसौली निवासी बादल तेवतिया ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में 30-31 मार्च 2025 को आयोजित अल्ट्रा नेशनल चैंपियनशिप में 24 घंटे में 218 किलोमीटर को दौड़ लगाकर अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में दावा ठोक दिया है।
बादल ने बताया कि यह दौड़ एन. ई.बी ग्रुप व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रदेश के सैकड़ों धावकों ने प्रतिभाग किया। अत्याधिक गर्मी के कारण सभी धावकों को काफी मुश्किल हुई जिसके कारण बहुत से धावकों ने बीच में ही रेस को छोड़ दिया परंतु बादल ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार चलते रहे और इतनी मुश्किलों के बावजूद भी 218 किलोमीटर की दूरी तय करते हुआ भारतीय टीम में अपने दावे को पुख्ता कर दिया।
बादल ने बताया कि अक्टूबर के महीने में फ्रांस में अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है जिसके लिए अगले महीने भारतीय टीम का चयन होना है। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके प्रदर्शन से उन्हें टीम में जगह जरूर मिलेगी।
बादल तेवतिया के पिता राजेंद्र सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं और पेशे से किसान हैं। उन्हें बेटे की उपलब्धियों पर नाज है और वहीं दूसरी तरफ इतनी मेहनत के बावजूद सरकार से कोई मदद न मिलने का मलाल भी।
बादल तेवतिया पेशे से सरकारी शिक्षक हैं और बुलंदशहर में ही तैनात है। बादल ने बताया कि कोई भी सरकारी मदद ना मिलने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता, न ही कोई सम्मान सरकार की तरफ से आजतक उन्हें दिया गया मगर बादल का हौसला इन सबके बाद भी टूटा नहीं ओर वह आगे अपनी तैयारी में जुट हैं उन्हें उम्मीद है कि भविष्य कभी उन्हें अपनी मेहनत का परिणाम जरूर हासिल होगा।
जनपद लौटने पर बादल तेवतिया का भव्य स्वागत किया गया जिसमें शक्ति, हर्ष, दीपेंद्र, चिंतन, रोहित, आर्यन,प्रीति, शौर्य, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
