पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर। आज 1/04/2025 को मदपुर गांव में मां मनसा मेला का हुआ आयोजन। ये मेला साल में एक ही बार होता है इस मेले में लाखो लोग आये थे। ये मनसा माँ की पूजा पिछले 460 सालो से किया जा रहा है । ये पूजा 16वीं सदी में जोगेश्वर रॉय के द्वारा सुरू करवाया गया जो वहां स्थानीय जमींदार थे । मेले के दौरान सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का कैंप था जो लोगों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करता है और अब माँ के मंदिर को बहुत अच्छे से बड़ा बनाया जा रहा है | इस मंदिर से लोगो का बहुत भरोसा है इसलिए लोग यहां मन्नत भी मानते हैं । देखे पश्चिम बंगाल से स्टेट इंचार्ज वीरू सिंह की रिपोट 151108769

2025040215360720166407.mp4