मध्य प्रदेश भिंड । मध्य प्रदेश में चल रहे परिवहन विभाग में घोटाला को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवाह्न पर भिंड परेड चौराहा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया वहीं पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड से पुतला की आग बुझाई जिसमें सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता पानी से भींग गए कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा जिस प्रकार मध्य प्रदेश में चल रहे परिवहन घोटाले में बड़ी मछलियों को पकड़ना चाहिए करोड़ों रुपए के सोने के बिस्किट जो मिले हैं ऐसे बिस्किट अगर सही तरीके से जांच हो तो और भी मिलेंगे इतना बड़ा भ्रष्टाचार होने पर भी सरकार ने अभी भी सही तरीके से जांच नहीं करवाई अगर सही तरीके से जांच होगी तो और भी कई लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे । आगे उन्होंने कहा हमारे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इसको लेकर सदन में भी उठा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । वहीं इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्षराधेश्याम शर्मा सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
वाइट । मानसिंह कुशवाहा , कांग्रेस जिला अध्यक्ष

20250402141002442677410.mp4
20250402141016677822550.mp4
20250402141042750231874.mp4
20250402141110640678874.mp4