फास्ट न्यूज़ इंडिया गुरुग्राम। गुरुग्राम सोहना चौक पर मंगलवार शाम चार बजे लोगों ने ऊंट मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी ली। बताया जाता है कि एक हिंदू संगठन के सदस्य गोमांस होने के शक में इस गाड़ी का भोंडसी से पीछा कर रहे थे, सोहना चौक पर रेडलाइट होने पर गाड़ी पकड़ी गई।लोगों ने इस दौरान हंगामा किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। चालक के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।स्लम्भा से भरकर सप्लाई करने आया था गुरुग्राम
आरोपित पिकअप चालक की पहचान पलवल के स्लंभा गांव निवासी साहिल के रूप में की गई। प्रारम्भिक पुलिस जांच व गाड़ी चालक से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का है और यह इस मांस को स्लम्भा से भरकर गुरुग्राम में सप्लाई करने आया था। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल गुरुग्राम हरिओम की रिपोर्ट
