मध्य प्रदेश ग्वालियर। उपनगर मुरार में रहने वाली एक नवयुवती और उसका पति अपनी जान की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे। दरअसल हिमांशी राजपूत और मनजीत सिंह धानुक पिछले 5 साल से संपर्क में थे। मनजीत सिंह केटरर है और वह खाना बनाने का ठेका लेता है। उसका हिमांशी राजपूत से 5 साल से संपर्क है नवयुगल का कहना है कि उनके संबंध को लेकर घर वाले नाखुश हैं और वह उन्हें खत्म कर सकते हैं। इसलिए लड़की और उसके पति ने अपने परिजनों से सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि हिमांशी की गुमशुदगी मुरार थाने में दर्ज है। पुलिस अफसरों ने नवयुगल को मुरार थाने भेजा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाईश दी जाएगी। चूंकि लड़की बालिग है इसलिए वह स्वेच्छा से अपने माता-पिता या पति के साथ जा सकती है ।दोनों ने ही 24 मार्च को दिल्ली कोर्ट में शादी की है। इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस अफसर को दिखाये हैं। पुलिस ने कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर पर दोनों को सुरक्षा देने का भी वादा किया है। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज पोर्टल सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट-मनजीत सिंह,
हिमांशी,नव दंपति
बाइट-कृष्ण लालचंदानी,एडिशनल एसपी,ग्वालियर
20250402083608282615223.mp4
20250402084427969757876.mp4
20250402084535667583572.mp4
20250402084641037272281.mp4
20250402084849592324872.mp4
