यूपी गाजीपुर। SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह में 1 अप्रैल दिन मंगलवार को नये सत्र का शुभारंभ किया गया । जिसमें समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ द्वारा PG से लेकर 11th तक के बच्चों को माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए , पुष्प वर्षा कर विद्यालय में प्रवेश कराया । जिसमें नवागत बच्चों ने खुशी पूर्वक अपने कक्षा में जाकर पढ़ाई शुरू किया । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने नवागत बच्चों को बधाईयाँ और शुभकामनाये दिया । इस मौके पर (प्रिन्सिपल) अमित वर्मा सहित समस्त (अध्यापक व अध्यापिका) सुनीता सिंह , कविता , ममता , रिया , मधु , रागिनी , अराधना , मोनिका , चंदा , पूजा , नेहा , हेमअंटी , सूची , श्यामलाल , सुजीत , ललित , रोशन आदि मौजूद रहे । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - डॉ. अनिल कुमार चौहान (चेयरमैन) एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा , मरदह गाज़ीपुर ।
20250402073451049150236.mp4
20250402073457627668221.mp4
20250402074233869820130.mp4 अनिल चौहान
20250402074250510508055.mp4
