यूपी गाजीपुर। जहां अचानक हुई, टोल फीस वृद्धि से वाहन चालक परेशान हैं । और इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। बिरनो टोल प्लाजा पर जब हमने रियल्टी चेक किया तो वाहन चालकों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की । उनका कहना है कि जब वाहन खरीदते समय ही रोड टैक्स चुकाया जाता है , तो फिर टोल टैक्स क्यों लिया जाता है ? लोगों की मांग है कि टोल टैक्स को पूरी तरह से खत्म किया जाए या फिर इसे कम किया जाए । इधर बिरनो टोल प्लाजा के मैनेजर पुष्कर राज साहनी का कहना है कि उन्हें रात में ही मेल के जरिए टोल फीस वृद्धि की जानकारी मिली । सभी वाहनों के टोल में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। छोटे वाहनों पर 5 रुपये तो बड़े वाहनों पर 20 रुपये ज्यादा देने होंगे । फिलहाल, टोल प्लाजा पर रेट लिस्ट का बोर्ड अपडेट नहीं किया गया है । लेकिन जल्द ही इसे सुधारने की बात कही जा रही है। सवाल यह उठता है कि बिना किसी पूर्व सूचना के टोल टैक्स में वृद्धि करना गलत है । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट- ओमप्रकाश राय - स्थानीय।
बाइट- आशुतोष यादव- स्थानीय ।
बाईट - पुष्कर राज साहनी (मैनेजर) टोल प्लाजा, बिरनो गाज़ीपुर ।
20250401221657721444243.mp4
20250401221711615265377.mp4
20250401221930245487808.mp4
ओमप्रकाश राय
20250401222005629626850.mp4
आशुतोष यादव स्थानीय
2025040122222659141375.mp4
