यूपी बदायूं। बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी खोसरा स्थित बलदेव धाम पर आज समस्त क्षेत्र के भक्तगणों की अर्जी लगाई गई। इस दौरान पूरा पंडाल बालाजी महाराज के जय जय कारों से गूंज उठा मंदिर के प्रधान महंत महाराज ललितेश्वरानंद ने अर्जी लगाने का अर्थ बताया उन्होंने कहा की अर्जी ही एक ऐसा माध्यम है कि जो अपनी घरेलू समस्याओं को बाबा बालाजी बाबा की चरणों में रखा जाता है और उन्होंने यही भी बताया कि बलदेव धाम शायद यह पहला धाम है जहां पर लिखित में अर्जी दी जाती है एवं यह प्राचीन स्थान है देखे रिपोर्टिंग इंचार्ज शिव ओम की रिपोट 151082090
