यूपी गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और परिवहन आयुक्त के निर्देश पर गाजीपुर में बिना नंबर और बिना लाइसेंस चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के खिलाफ आज सख्त अभियान शुरू किया गया है । जिसमें परिवहन विभाग के पीटीओ लव कुमार सिंह और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में यह विशेष अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा । इसी क्रम में आज शहर कोतवाली गाजीपुर में 10 ई-रिक्शा और महराजगंज चौकी में 15 ई-रिक्शा को जब्त किया गया । जबकि यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं । प्रशासन ने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों का पंजीकरण और लाइसेंस संबंधी आवश्यक दस्तावेज पूरे करें, अन्यथा उनके खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - लव कुमार सिंह (पीटीओ) गाज़ीपुर ।
20250401203410603740524.mp4
20250401203643049107557.mp4

20250401203930278518350.mp4
