मध्य प्रदेश भिंड। आज दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया । दंगल दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ और 10:00 बजे तक चला। इस दौरान 10 दर्जन से अधिक पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने के भर्षक प्रयास किया। नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है भिंड मेला विगत 50 60 वर्षों से निरंतर लगता आ रहा है भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा आज दंगल में जाकर उन्होंने कुश्ती देखी और आनंद लिया माननीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के सदा प्रयास रहते हैं की भिंड मेला राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाऐ भिंड मेले में सिटी कोतवाल बृजेंद्र सिंह सेंगर के द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया और हजारों की संख्या में भिंड मेले में दर्शकों नेवी आनंद लिया । देखे मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज चैनल सतीश शर्मा की रिपोट
20250401201245121451147.mp4
20250401201248430886800.mp4
