फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
सलमान खान और आमिर खान एक बार फिरसे एकसाथ सिनेमाघरों में आपको हंसाने आ रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही बीते हैं, अब सलमान खान की एक और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में आने को तैयार है। ये फिल्म है आमिर खान और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’, जो थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है।
फिल्म से जुड़े लोगों ने साझा की जानकारी
बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘अंदाज अपना अपना’ सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है। इस बात की जानकारी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर विनय पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है। अपनी पोस्ट में फिल्म का एक कार्टून पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, “पागलपन को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए। ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। इस कल्ट-क्लासिक फिल्म का नए अंदाज में बड़े पर्दे पर लुत्फ उठाइए। ट्रेलर जल्द ही जारी होगा।”
राजकुमार संतोषी ने किया है फिल्म का निर्देशन
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के अलावा, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
रिलीज के वक्त फ्लॉप हो गई थी फिल्म
आज बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाने वाली अंदाज अपना अपना अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शकों ने उस समय फिल्म को पसंद नहीं किया था। हालांकि, बाद में ये फिल्म हिंदी सिनेमा की एक यादगार फिल्म बन गई। अब इसकी गिनती बॉलीवुड की चुनिंदा कॉमेडी फिल्मों में होती है। फिल्म का एक-एक सीन और डायलॉग लोगों को मुंहजुबानी याद है। अब एक बार फिर ये फिल्म लोगों को हंसाने सिनेमाघरों में आ रही है।
