फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जहांगीराबाद । नगर के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकला गया। जिसमें नगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें संघ का गणवेश धारण कर पथ संचलन में हिस्सा लिया। पथ संचलन का शुभारंभ ज़सेर दरवाजे पर स्थित माता मंदिर से किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ आद्य सरसंघसंचालक के प्रणाम से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक के नगर खंड प्रचारक श्रीमान पुष्पेंद्र जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनील , संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने हिन्दू नववर्ष के बारे में लोगो को बताया और स्पष्ट किया कि इसी समय पर ही प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होता है जबकि अंग्रेजी नववर्ष पर कोई भी परिवर्तन नही होता।उन्होंने बताया कि यह संकल्प करने और पूर्ण समर्पण से उसे पूर्ण करने के लिए संलग्न होने का समय है ,इसी समय किसान के मेहनत के फल प्राप्ति अर्थात घर मे अनाज भी आता है। पथ संचलन जसेर दरवाजे पर स्थित माता मंदिर से आरंभ होकर अनूप बंसल कन्या इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य बाजार होते हुए टाउन स्कूल ,गायत्री नगर,संघ कार्यालय,मछली वाली गली होते हुए पुनः मुख्य बाजार में वापसी करते हुए दरबार बैंड गली पीडी अग्रवाल क्लिनिक ,डाकघर ,गांधी चौक, प्रभुदयाल मोहल्ला,हरदेवसहाय धर्मशाला से होते जैसेर दरवाजे स्थित माता मंदिर पर समापन हुआ।पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों का नगर में अनेक स्थान पर पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान अनिल, रविशंकर, प्रदीप, प्रताप, अखिलेश, नरेशचंद, रामरूप, पुनीत, मुकेश, अमन, प्रत्यूष, ध्रुव, मानव, अक्षय, लक्ष्य, निक्की, अंशु समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें। डिस्ट्रिक्ट - ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
