फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सम्राट विक्रमादित्य द्वारा प्रारंभ किए गए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद कासगंज ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के आवास पर जिला बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह यदुवंशी एडवोकेट ने की । बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा के आज का समय तलवार, भाला, बरसी से नहीं है । क्षत्रिय समाज एकजुट होकर श्री महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा में सहवजता करें तथा आगामी कार्यक्रम 29 मई 2025 को श्री महाराणा प्रताप जयंती शोभा यात्रा के सफल आयोजन हेतु जनसंपर्क कर शोभा यात्रा की तैयारी करें। अशोक सिसोदिया ने यह भी कहा के शूरवीर राणा सांगा के अपमान का बदला समाजवादी पार्टी को आगामी चुनाव में हराकर क्षत्रिय समाज द्वारा लिया जाएगा । जिला अध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह यदुवंशी एडवोकेट ने कहा कि आज भारतीय नव वर्ष का दिन है । पराक्रमी सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत प्रवर्तित किया गया था । सम्राट विक्रमादित्य का शासन पश्चिम में ईरान तक था,उनके शासन में भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था तथा सम्राट विक्रमादित्य न्याय के प्रतीक हैं। आज के दिन अनेक महापुरुषों का भी जन्मदिन है । आज के दिन से ही समस्त हिंदू समाज शक्ति के रूप में नवदुर्गा की उपासना करता है तथा भारतीय वित्तीय वर्ष एवं शैक्षणिक वर्ष भी भारतीय विक्रम संवत के अनुसार संचालित होते है । हम सभी को अपने नववर्ष को बनाना चाहिए । युवा मंडल अध्यक्ष सुखबीर सिंह पुंडीर एडवोकेट ने कहा युवा राष्ट्रवाद के कार्य में सक्रियता से सहभागिता करें तथा अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाएं एवं आगामी महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा में युवा बढ़-चढ़कर सहभागिता करें । बैठक में आनंद चौहान, प्रेमवीर सिंह गुरहर एडवोकेट, ठाकुर वेद व्रत गोरहर, पवन चौहान, कर्मवीर सिंह चौहान, अनिल चौहान, हिरदेश पुंडीर, विजय चौहान, मुकुट चौहान, अजय चौहान, रविंद्र सिंह चौहान, रोरन सिंह पुंडीर, भूपेंद्र सिंह चौहान, अमर सिंह चौहान, संतोष पुंडीर प्रधान, जितेंद्र पुंडीर ,सुबोध पुंडीर ,निर्भय सिसोदिया, सचिन सिसोदिया, सुधीर गोरहर, शिवम चौहान, दीपक ठाकुर , शिव ठाकुर बृजभान सिंह यदुवंश ठाकुर बृजभान सिंह यदुवंशीउदय उदय प्रताप सिंह सोलंकी बंधु उपस्थित रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज संजय सिंह 151110069
