पीएम श्री विद्यालय सुखपालनगर के डिजिटल लैब और स्मार्ट क्लास का किया गया उद्घाटन
प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की-विधायक सदर
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। बी0आर0सी0 सुखपालनगर में स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल व जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आज स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने आत्मसात किया। बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा स्पेस लैब का निरीक्षण किया गया, जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह सभी ब्लाकों में स्पेस लैब की स्थापना की जाये और बच्चों का विजिट कराया जाये। इस दौरान विधायक सदर ने फीता काटकर पीएम श्री विद्यालय सुखपालनगर के डिजिटल लैब और स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। पीएम श्री सुखपाल नगर विद्यालय के बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक कॉपी पेन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि मै भी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा हू, हमारे समय में सुविधाओं का अभाव था आज सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है, जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं यह जनपद के लिए गौरव का विषय है। वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अथक प्रयासों से प्राथमिक शिक्षा जनपद में नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। उन्होने सभी शिक्षकगणों से कहा कि आप लोग अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और संस्कार दें और बच्चों को मेहनत से पढ़ायें। शिक्षा से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसलिए हम शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह अधिक से अधिक विद्यालयों में नामांकन करा कर शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को यदि अच्छी शिक्षा दी जाये तो उन्हें आईएएस बनने से कोई भी रोक नही सकता है। उन्होने अध्यापकों से कहा कि बच्चों का दाखिला ज्यादा से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों में कराने के लिये ग्राम प्रधान, बीडीसी व अभिभावक से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अध्यापकों से कहा कि यह पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों का प्रतिफल है कि इस जन्म में आप सब गुरु बने हैं तो आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि बच्चों को अच्छे शिक्षा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ-साथ विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों और लोक कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से आम जानमानस को लाभ प्राप्त हो रहा है और धरातल स्तर पर किस पारदर्शिता के साथ इसका क्रियान्वयन हो रहा है इसके हम सभी साक्षी है। हमारा देश प्राचीन काल से ही एक ज्ञान आधारित समाज रहा है। किसी भी सभ्य समाज की संरचना में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है और इनमे सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है। शिक्षा ही एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज की रचना करती है। शिक्षा हमें मुक्ति की तरफ ले जाती है। शिक्षा हमें अच्छा व संस्कारवान नागरिक तथा समाजसेवी बनाती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है और अपने समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ा सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि जब मैं जनपद बरेली का सीडीओ था तो एक शिक्षिका हमारे पास आई और उन्होंने कहा कि सर आप हमें किसी दिन 15 मिनट का समय देना चाहे कुछ हमारे लक्ष्य हैं जिस पर आपसे चर्चा करना चाहते हैं जिस पर मैंने कहा कि अभी आपको हम 15 मिनट समय देते हैं आपका लक्ष्य क्या है आप हमें बताइए उस शिक्षिका ने कहा कि सर हमारा लक्ष्य है कि 2 साल हम ऐसी शिक्षा प्रदान करेंगे कि अपने आसपास जो भी प्राइवेट स्कूल संचालित है वह सभी बंद हो जाएंगे आप हमें अनुमति प्रदान करें और उस शिक्षिका के अथक प्रयास से 2 साल के अंदर उसके पास पड़ोस जो भी प्राइवेट विद्यालय थे सभी बंद हो गए सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय में आकर अपना नामांकन करा लिए। उन्होने अध्यापकों से कहा कि ऐसा ही लक्ष्य आप लोग भी निर्धारित करके शिक्षण कार्य करें जिससे जनपद प्रतापगढ़ जो अभी मंडल में टॉप कर रहा है वह प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सभी आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण योगेंद्र सिंह, डीसी निर्माण प्रदीप यादव सहित आबिद, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, मंजू सिंह, धर्मेंद्र ओझा आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
