फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी पटियाली । उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग की योजना के अनुसार जनपद में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) को उनके कार्यकाल समाप्ति के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित को उनके मूल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेश निर्गत किया था। जनपद के सभी सातों विकास खंडों में पूर्व चयनित कुल 32 एआरपी कार्यरत थे। इन सभी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात पदमुक्त कर अपने मूल विद्यालय में योगदान देने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में मंगलवार को सभी ने अपने मूल विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। इसी क्रम में ब्लॉक पटियाली में अरविन्द यादव, तलकीन हुसैन, आनंद कुमार, सतेन्द्र सिंह, चन्द्रदेव दीक्षित, लालाराम, रामपाल शास्त्री, मनीष चौहान और प्रमोद कुमार ने अपने अपने मूल विद्यालयों में कार्य भार ग्रहण किया। सभी ने बच्चों के साथ बेहतर काम और अपने विद्यालयों के उन्नयन के लिए पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करने की बात कही। कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त शिक्षक साथियों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पटियाली की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डॉ चंद्रदेव दीक्षित,अध्यक्ष डॉ अमित व्दिबेदी, मंत्री वीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, रीतेश शर्मा सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज संजय सिंह 151110069
