फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर के गांव गंगाबास पहाड़ा की निवासी लिम्सी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक जीतकर अपने गांव व जनपद का नाम रोशन किया। कार्यक्रम को लेकर मुख्य अथिति संजय शर्मा व विशिष्ट अथिति हरिराज चौहान चेयरमैंन चीनी मिल ने लिम्सी चौधरी के गांव पहुंच कर पुष्प गुच्छ देते हुए जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संजय चौधरी ने बताया की लिम्सी चौधरी की जीत बहुत बड़ी जीत है उनके परिश्रम की जितनी सराहना की जाये वह कम हैं, इसलिए गांव व क्षेत्र के लिए स्टेडियम का होना आवश्यक है जिसके चलते लिम्सी चौधरी जैसे अनेक खिलाडी मेहनत करके इस देश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओर से प्रान्त उपाध्यक्ष चौधरी सुरजीत सिंह, नितिन पंडित प्रान्त मंत्री, भूपेंद्र भाटी जिलाध्यक्ष आरबीडी, डॉक्टर अरुण कुमार, संजय चौधरी तहसील अध्यक्ष अनुपशहर, हरिशंकर शर्मा इंडियन गैस सर्विस (खालौर) आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
