मध्य प्रदेश विदिशा । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार सिरोंज विकास खंड अंतर्गत आने वाले शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रूसलल्ली दामा में शाला का पहला कदम (प्रवेश उत्सव) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह राजपूत , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम श्रीवास्तव जी,पंचायत सचिव राजकुमार यादव जी,शाला प्रभारी श्री रविंद्र शर्मा जी, अतिथि शिक्षक अशोक कुमार, सुनील कुमार एवं अंजली अहिरवार द्वारा समस्त नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर पुष्प हार पहना कर शाला में प्रवेश दिलाया गया और साथ ही नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को बैग (किट) एवं पुस्तक वितरण किया गया। देखे कंट्री इंचार्ज मैगज़ीन राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
20250401180034942544180.mp4
20250401180040772251010.mp4
