यूपी हरदोई। सदर कलेक्ट्रेट परिसर मे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने बताया प्रार्थी राम स्वरूप पुत्र गणेश ग्राम मढिया जाफरपुर थाना तहसील बिल्गराम हरदोई का मूल निवासी है । प्रार्थी का पौत्र मिथिलेश पुत्र राम किशोर निवासी ग्राम मढिया जाफरपुर थाना तहसील हरदोई के मध्य प्रार्थी के पौत्र का बिपच्छी द्वारा मोबाइल छीनने के कारण कहासुनी हो गई थी । जिस पर बिपच्छी शीलू कुमार पुत्र राधेश्याम ने एक प्रार्थनापत्र थाना कोतवाली बिल्गराम को दिया थाने से आये दरोगा श्याम बिहारी व सिपाही। कल्याण प्रार्थी के पौत्र की उम्र 15 वर्ष नाबालिग को दरोगा जी व सिपाही लात घूसे मारते हुए पकड ले गये । जबकि प्रार्थी का तीसरा पौत्र राजी पुत्र राम किशोर अपना ट्रैक्टर ग्राम हीरा पुरवा मजरा शाहपुर पवार थाना मल्लावा मे कयी दिनो से भाडे पर चला रहा था। बिपच्छीगणो के राजनीतिक दबाव के कारण कयी संगीन, धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया उचित समाधान न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन आगे की रणनिति पर मजबूर होगी मौके पर उपस्थित लल्ला भायी प्रदेश सचिव जिलाध्यक्ष व राम स्वरुप राजपूत जिला कोषाध्यक्ष मौके किसान कार्य कर्ता उपस्थित रहे । देखे रिपोर्टिंग इंचार्ज सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250401175732092266340.mp4
